मारवाड़ी महिला सम्मेलन के मोरानहाट शाखाके सौजन्य से दीवाली के अवसर पर दीप मेला का सफल आयोजन

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के मोरानहाट शाखाके सौजन्य से आज मोरान के बावर्ची होटल में दीवाली के अवसर पर दीप मेला का सफल आयोजन किया गया । दिवाली को चंद रोज ही शेष बचे है । दीपावली के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों की तरह मोरान में भी तैयारियां जोरों पर हैं। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मोरान शाखा के सौजन्य से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर मोरान में आज एक दिवसीय व्यापार मेला का आयोजन किया गया । मंत्री योगेन मोहन की पत्नी तथा प्रदेश महिला मोर्चा की वरिष्ठ ओली मोहन ने मेले का फिता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर औपचारिक उद्घाटन किया । श्रीमती मोहन ने कहा कि गृहणियों द्वारा आयोजित यह आकर्षक मेला तारीफ के काबिल है, हमारी सरकार महिला सबलीकरण के लिए काम कर रही है और हम चाहते हैं कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़े । इस व्यापार मेले में देश के विभिन्न हिस्सों सुरत, दिल्ली, जयपुर आदि विभिन्न स्थानों से आए व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने कपड़े, गहने, उपहार आदि का स्टाल लगाया । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मोरानहाट शाखा की अध्यक्ष नीता मोर, संपादक सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने कार्यक्रम संयोजिका सुनीता विजय मोर की सराहना करते हुए बताया कि दिपावली के अवसर पर महिलाएं एक ही स्थान पर अपने जरुरत का सामान खरीद सकें इसके लिए ही मेले का आयोजन किया है । मेले में शाखा की वरिष्ठ सदस्याएं श्रीमती कांता गाड़ोदिया, लता तोदी अग्रवाल, समाजवंधु विनोद अग्रवाल, बिरेन अग्रवाल, विजय मोर सहित शाखा के पदाधिकारी और सदस्याएं उपस्थित थे ।