चराईदेव जिले के मोरान तेल क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के 149 वीं बटालियन ने बाटामारा उच्च माध्यमिक जातिय विद्यालय में आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय कार्यक्रम घर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया ।
मोरान बाटामारा उच्च माध्यमिक जातिय विद्यालय में 149 वी सीआरपीएफ बटालियन ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफलता के लिए छात्रों को समझाया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2022/08/nerity_a66b1114198ac8838bc5e51d3d94e42e.jpg)