रोहा पौरसभा के एक नं वार्ड गढमारी निवासी तथा पुर्व आसु नेता,रोहा नगर समिति के पुर्व चेयरमैन ध्रुव दास की आज प्रातः आकस्मिक देहांत होने से समस्त क्षैत्र में शोक की लहर व्याप्त होने के साथ ही रोहा क्षैत्र के विभिन्न दल संगठनों ने स्व दास को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।साथ आज शोक में प्रातः से दोपहर बारह बजे तक रोहा के सभी व्यवसायी प्रतिष्ठान संपुुर्ण बंद रहे।

          वर्ष १९८४से लेकर १९८७तक लगातार रोहा आंचलिक छात्र संघ(आसु)के अध्यक्ष के तौर पर सेवा प्रदान करने वाले पुर्व आसु नेता,रोहा पौरसभा के पुर्व चेयरमैन,असम आंदोलन के सक्रीय नेता,रोहा नगर उन्नयन समिति के अध्यक्ष के तौर पर वर्तमान में सेवा देने देते आने वाले,रोहा में असम गण परिषद (अगप)दल गठन में सक्रिय भुमिका लेने वाले स्व दास को आज प्रातःदिल में थोडा दर्द महशुस होने पर नौगांव ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी। अति मिलनसार,नम्र स्वभाव के तथा सबके चहिते घ्रुव दास की मृत्यु की खबर प्राप्त होते ही गढमारी स्थित निवास स्थान में प्रात:ही विभिन्न दल संगठनों सहित चाहनेवाले सहित स्थानीय जनता,अगप,भाजपा के नेता कर्मोयों का तांता लग गया।आज प्रातः विभिन्न  दल संगठनों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में फलों से सुसज्जित वाहन में लेकर अंतिम यात्रा निकाली गयी। रोहा के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी यात्रा के समय रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र के समक्ष पहुंचने पर विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षयत्रीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही रोहा नतुनचारिआली स्थित रोहा आसु और रोहापुरानीचारिआली स्थित रोहा पौरसभा कार्यालय में ले जा गया जहा पर आसु नेताकर्मोयों और रोहा पौरसभा पौरपति,उप पौरपति सहित सभी कर्मोयों,वार्ड पार्षदों ने अंतिम श्रद्धा अर्पित करने के साथ ही स्व दास के निवास में पहले से उपस्थित रोहा आंचलिक छात्र संघ,रोहा उन्नयन समिति,रोहा भाजपा,अगप,रहा पौरसभा,रोहा आंचलिक आसु,रोका आंचलिक तिवा छात्र संघ,रोहा ट्राईबल संघ,मानव अधिकार संग्राम समिति(मास),रोहा पत्रकार संघ,रोहा आंचलिक क्रीडा संघ,मध्य टोपाकुची उत्सव समिति,रोहा आंचलिक जातियतावादी युवा छात्र परिषद,रोहा पौरसभा व्यवसाय संघ,रोहा बाजार दुर्गोत्सव समिति, रोहा रहदै बारोबारी युवा संघ,राईजर दल,रोहा महाविद्यालय, रोहा केएमएसएस,रोहा आंचलिक कर्मचारी परिषद,रोहा अकनिर कविता घर,रोहा वोहागी मेला,रोहा एचसी मोर्चा  के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न दल संगठनों के नेता कर्मोयों ने भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की।स्व दास अपने पिछे पत्नी, दो पुत्री सहित भरापुरा परिवार छोड गये है।