रोहा में आज दसेहरा पर रावण का पुतला दहन किया गया।शारदीय दुर्गोत्सव के आज अंतिम दिन बुराई पर अच्छाई की जीत,अधर्म पर धर्म की जीत का महापर्व दशेहरा के अवसर पर रोहा ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आज लंकापति रावण का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नौगांव सिविल हाँस्पिटल के नवनियुक्त सुप्रिटेंडेंट डां लखीधर दास ने जयश्री राम के जयघोष के साथ रावण का पुतला दहन किया। साथ ही रोहा ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख पिंकी बहन ने कहा की हमें अपने अंदर के रावणरूपी पंच विकारों का दहन कर विजय पाना होगा। रावण दहन में एसबीआई के सेवानिवृत्त प्रबंधक केशव भाई,नंगाव ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हेम भाई सहीत रोहा सेंटर के भाई बहन उपस्थित थे।