उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। वह आए दिन कुछ न कुछ अनोखे ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
उर्फी अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। एक्ट्रेस कई बार ऐसी चीजों से ड्रेस बना देती हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता हो।
कभी कैंडी फ्लॉस तो कभी प्लास्टिक से बनी ड्रेस पहने वह नजर आती हैं। अब तो लगने लगा है वह किसी भी चीज को पहन कर उसे फैंशन का नाम दे सकती हैं। लेकिन इस बार तो उर्फी जावेद सच में अपनी सारी हदे पार करती हुई नजर आईं। उर्फी जावेद का फिर से बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को देखने को मिल रहा है।
उर्फी ने शीशे के सामने करवाया फोटोशूट
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इस्ट्राग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उर्फी ने कपड़े पहने ही नहीं हैं। वह पेंट की हुई कांच की शीट पकड़े खड़ी हैं। इस कांच पर उन्होंने पीले रंग का पेंट किया हुआ है।