देश में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice-President Election) की चर्चा तेज हो गई है. बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इसके साथ ही कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक करेगी. बीजेपी के उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया. उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत लगभग पक्की है. बीजेपी को किसी अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. आइए उपराष्ट्रपति चुनाव का गणित समझाते हैं.

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल संसद के दोनों सदनों के सांसद की वोट डाल सकते हैं. यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा के 543 और राज्यसभा में 232 सांसद वोट करते हैं. बीजेपी के पास लोकसभा में तो भारी बहुमत है. बीजेपी और NDA के पास लोकसभा में कुल 303 सांसद हैं. वहीं राज्यसभा में बीजेपी के पास 91 सांसद हैं. हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं उपचुनाव में बीजेपी को लोकसभा में दो सीटों का फायदा हुआ.