Smartphone Tips दरअसल फोन का हर समय इस्तेमाल यूजर को थका देता है यही वजह है कि फोन में डीएनडी सेटिंग की सुविधा मिलती है। इस सेटिंग के साथ यूजर का फोन रिंग और वाइब्रेट नहीं करता है। लेकिन क्या हो जब आपका अपना ठीक इसी दौरान आपको किसी मदद के लिए बार-बार कॉल करे और आप इस कॉल को मिस कर दें।
एंड्रॉइड फोन में यूजर की सुविधा के लिए अलग-अलग फीचर्स को पेश किया जाता है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हर दूसरा यूजर करता है,लेकिन यूजर्स को फोन की कुछ खास सेटिंग की जानकारी नहीं होती है। क्या आप जानते हैं फोन में डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग के साथ यूजर को कॉल्स के लिए कुछ खास सुविधाएं पेश की जाती हैं।
कैसे काम करती है DND सेटिंग
दरअसल, फोन का हर समय इस्तेमाल यूजर को थका देता है, यही वजह है कि फोन में डीएनडी सेटिंग की सुविधा मिलती है। इस सेटिंग के साथ यूजर का फोन रिंग और वाइब्रेट नहीं करता है।
दिनभर में आराम के समय इस सेटिंग को इनेबल किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन में इस दौरान कोई जरूरी कॉल मिस न हो जाए इसकी भी फिक्र रहती है। ऐसे में यूजर इस सेटिंग को अपनी सुविधा के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है।