मोहर्रम की दूसरी तारीख के अवसर पर सोमवार को लाल दरवाजा से जुलूस निकाला गया। हाथों में पर्चम-ए-अब्बास लिए अकीदतमंद मऊदरवाजा स्थित दरगाह तक गए।वहां पर जुलूस में शामिल लोगों ने मजलिस में शिरकत की।हजरत अब्बास की याद में मगरिब की नमाज के बाद लाल दरवाजा मस्जिद से शुरू दूसरी मोहर्रम का जुलूस शुरू हुआ। जुलूस में शामिल लोग परच-ए-अब्बास थामे मऊदरवाज स्थित दरगाह तक गए। इस दौरान नोहा ख्वानी के बीच लोग मातम करते रहे। इस दौरान लोग या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद करते रहे। काफी संख्या में महिलाएं भी आलम जुलूस में शामिल हुईं। दरगाह हजरत अब्बास पर जाकर जुलूस मजलिस में तब्दील हुआ। यहां पर मौलाना सदाकत हुसैन सैंथली ने मजलिस को खिताब किया। मजलिस के बाद तबर्रुक वितरित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सैयद आफताब हुसैन, मौलाना सैफ हुसैन, नफीस हुसैन, मुनव्वर हुसैन, मेराज हुसैन, रहबर हुसैन, सैफ अली, सूफी पप्पन मियां, शोबी रिजवी, परवेज हुसैन आदि जुलूस में शामिल रहे।