शाहजहांपुर। देश में बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने। रोजाना हो रहे हादसों को रोकने तथा अन्य मांगों को लेकर सोमवार को यूपी खेत मजदूर यूनियन की ओर से कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया।राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एकके सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि यूनियन राष्ट्रव्यापी आह्वान पर मजदूरों, गरीबों की समस्याओं के निस्तारण को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दे रहा है। मांग की गई कि मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम व 600 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी दी जाए। शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गारंटी योजना लागू की जाए। 55 साल की उम्र हो जाने पर खेत मजदूरों को पांच हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए। दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए, एससीएसटी सब प्लान के केंद्र व राज्य के बजट को बढ़ाया जाए। दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष खरपत्तू राम, फूलचंद्र, सुरेश कुमार, रामशंकर लाल, रामदीन, उर्मिला, मुन्नी, अशोक, कमला आदि आदि मौजूद रहीं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं