आगरा: देश की सर्वोच्च अदालत ने ताजमहल के 500 मीटर दायरे में हो रही गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए है,जिसके बाद व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए रविवार को सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल के आवास पर प्रदर्शन किया

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बंद प्रतिष्ठानों के बाहर व्यापारियों ने अलग अलग स्लोगन लिख अपना दर्द बयां किया, कागजों पर लिखा की हमे भी जीने का अधिकार है, हमसे हमारी रोजी रोटी न छीनो सरकार, हमारा भी परिवार है, कैमरे पर आए बिना कुछ व्यापारियों ने बताया की ये व्यापार उनका पुश्तैनी है जो सैकड़ों सालों से वो करते आ रहे है,कोर्ट ने दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर आदेश पारित कर हमारे घरों में अंधेरा करने का आदेश दिया है। 

वही दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आगरा विकास प्राधिकरण भी पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है,प्राधिकरण की कई टीमें सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर रही है,ताकि सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की जा सके,इतना ही नहीं सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है

बहराल अब इस आदेश और व्यापारियों के विरोध के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है ये वक्त बताएगा लेकिन इन सभी छोटे बड़े दुकानदारों के सामने रोजी रोटी छीनने की तलबार जरूर लटक गई है।