आगरा: निजी विधुत कंपनी टोरेंट पावर की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लगने से वहां से गुजर रही स्कूली छात्रा घायल हो गई। क्षेत्रवासियों ने कंपनी पर मनमानी के आरोप लगाए हैं। 

मामला थाना ताजगंज के अंतर्गत वार्ड 62 चौक इंदारा का हैं। यहां निजी विधुत कंपनी ने के डी आर पब्लिक स्कूल की दीवार से सटाकर 11 हजार वाट का ट्रांसफर लगा रखा हैं। इसका स्थानीय निवासियों ने कई बार विरोध भी किया हैं लेकिन कंपनी ने कभी उनकी शिकायत पर ध्यान नही दिया।

शनिवार को उक्त ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। हादसे के दौरान वहां से गुजर रही एक स्कूली छात्रा घायल हो गई। गनीमत रही कि उसने बिना घबराए वहां से भागकर अपनी जान बचाई। 

क्षेत्रीय निवासियों ने घटना पर कड़ा विरोध दर्ज किया हैं। आरोप है कि हादसे की सूचना के बाद जब कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुँचे तो लोगों ने अपनी शिकायत बताई। बावजूद कंपनी कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी। क्षेत्रीय निवासी व सपा के युवा नेता रजत फौजदार ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद टोरेंट पावर के अधिकारियों के कान में जू तक नही रेंगती। अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।