राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पौधरोपण कर मनाया शिक्षक ने जन्मदिन केशोरायपाटन 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलदा जागीर, राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उपशाखा कापरेन अध्यक्ष शिक्षक सत्यनारायण मीणा ने मंगलवार को जन्मदिन विद्यालय मे शीशम का पेड़ मय ट्री गार्ड लगाकर मनाया!शिक्षक ने बताया की उनको इस कार्य की प्रेरणा राजस्थान सरकार के द्वारा चलाए गए कार्य एक पेड़ माँ के नाम से मिली!प्रधानाध्यापक बालचंद सामरिया ने बताया की शिक्षक प्रकृति प्रेमी है, हर वर्ष विद्यालय मे पौधारोपण करते है,अध्यापक ने सभी शिक्षक साथियो से अपील की है की अभी बरसात का मौसम चल रहा है तो सभी को अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करना चाहिए,प्रधानाचार्य अरुणा मीणा ने बताया की शिक्षक पीईईओ क्षेत्र मे सभी के लिए प्रेरक का कार्य करते है, इन्होने जिओ टैग के माध्यम से अब तक 130 पौधों को टैग किया है. इस दौरान पीईईओ अरुणा मीणा, संस्था प्रधान बालचंद सामरिया, वार्ड पंच देवेंद्र बैरवा,एसएमसी अध्यक्ष राधाकृष्ण बैरवा, महावीर पंकज, प्रियंका नागर, रेनू, रूचि, रामराम मीणा, प्रमोद कलाल, बालोद समाज सेवी हरिप्रसाद मीणा आदि उपस्थित रहे.