बच्चों के सर्वांगीण विकास साधन के लिए वर्ष 1994में स्थापित व्यक्तिक्रम धर्मी शिशु अनुष्ठान अकनिर कविता घर,असम (एकेजी )केंद्रीय  समिति रोहा के तत्वावधान में बाढपीडित क्षैत्र रोहाचौकी में गत22 जुलाई से शुरु नन्हे मुन्नै बच्चों के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आज सफल समापन हुवा।

     एकेजी द्वारा गत 22जुलाई को बाढपीडित रोहाचौकी में यातायात असुविधा के चलते शिक्षा से वंचित नन्हे मुन्नै बच्चों के बिच चित्रकला, कविता आवृत्ति, कुईज,संगीत, नृत्य और जनरल नॉलेज सहित विभिन्न विभिन्न विषयों पर दो महिनों से चल रहे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर सफल समापन हुवा।समापन समारोह के दौरान लगातार दो महिनों से साईकिल पर आवाजाही कर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक तथा शिशुप्रीय,कार्टूनिस्ट अवनी कुमार सईकीया को नन्हे मुन्नै बच्चों ने फुलाम गमछा और पुस्तक भेंट कर अभिनंदन ज्ञापन करने के साथ ही अश्रुपूरित नयनों से आगे भी ईसतरह के प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।प्रशिक्षण समापन के दौरान स्थानीय युवक तथा अजायुछाप नेता रुपक बोरा सहित काफी संख्या में अविभावक,अविभाविका उपस्थित रहकर एकेजी केंद्रीय समिति,रोहा के प्रधान सचिव रंटु मुद्दे सहित समस्त एकेजी परिवार द्वारा लिए गये ईस पदक्षेप की भरपूर प्रशंसा की।ज्ञातव्य हो की दो महिने के निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में पचास से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।साथ ही एकेजी द्वारा प्रकृति शुरक्षा के लिए भी काफी पदक्षेप लेती आ रही है।