मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मीडिया से रुबरु हुए. इस दौरान उन्होंने दौसा को लेकर लगातार हो रही चर्चाओं पर खुल कर अपनी बातें रखीं. साथ ही दावा किया कि इस सीट पर भाजपा बड़े मार्जिन से जीतकर आगे आएगी. उन्होंने कहा कि बाजार में हो रही चर्चाओं में यह कहा जा रहा है कि दौसा मुख्यमंत्री भजनलाल या किरोड़ीलाल मीणा की प्रतिष्ठा का सवाल है, लेकिन हकीकत यह है कि दौसा संयुक्त रूप से भाजपा के चुनाव की मिसाल है. यहां सभी जाति के नेता मिलकर भाजपा को विजय श्री प्राप्त कराने में जुटे हैं. मीणा ने कहा कि बाहर कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि कांग्रेस में पायलट और गहलोत के बीच एक बड़ी खाई है. मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वो शुरुआत से ही कांग्रेस के निशाने पर रहे हैं. लिहाजा दौसा में पूरी कांग्रेस ने जोर आजमाइश कर रखी है और सभी बड़े नेता यहां प्रचार के लिए आ रहे हैं. मीणा ने यह भी दावा किया कि उनके आंदोलन की बदौलत कांग्रेस सत्ता से बेदखल हुई थी. लिहाजा उन्होंने खुद को कांग्रेस के निशाने पर बताया. पेपर लीक प्रकरण में सरकारी एक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज सत्ता में भाजपा की सरकार है. ऐसे में आंदोलन का सवाल नहीं उठता. उन्होंने जब आएएस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने उसे स्वीकार किया और पेपर लीक के मामले में 50 थानेदार वर्तमान में जेल में हैं. वहीं, चुनाव बाद उनके रुख पर मंत्री ने कहा कि अब वे जनता की सेवा करेंगे.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं