अखिल असम छात्र संस्था की गोलाघाट जिला इकाई ने आज अपने जिला मुख्यालय शहीद भवन के बाहर एन एच पी सी द्वारा लोअर सुवनसिरी जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार के विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एन एच पी सी और भाजपा नेतृत्वाधीन केन्द्र एवं राज्य सरकार पर इस जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य के संदर्भ पर विशेषज्ञ कमिटी द्वारा दाखिल रिपोर्ट का हवाला देते हुए इसे एक विनाशकारी सिद्धांत बताया। साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान भाजपा ने इस परियोजना का विरोध किया था। लेकिन आज सत्ता में बने रहकर गुप चुप तरीके से इस बृहद नदी बांध का समर्थन कर रही। सरकार पर दोहरे चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए। शिघ्र ही इस निर्माण कार्य को बंद किये जाने की मांग करते हुए। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार इस निर्माण कार्य को नही रोकती तो आनेवाले दिनों में और भी जोरदार तरीके से लोकतांत्रिक आन्दोलन छेड़े जाने पर छात्र संस्था विवश होगी।