मानव अधिकार संग्राम समिति(मास)ने आज एक अभिनंदन सभा अनुष्टित कर विभिन्न क्षैत्रों में अवदान देने वाले कई व्यक्तियों सहित मास के नये पुराने 71संग्रामी सतीर्थो का अभिनंदन ज्ञापन किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

    मानव अधिकार संग्राम समिति(मास)रोहा आंचलिक समिति के तत्वावधान तथा नगांव और केंद्रीय समिति के सहयोग में आज दिन के बारह बजे नवनिर्मित रोहा क्रीडा संघ के कार्यलय मेंं एक अभिनंदन सभा का आयोजन कर नगांव जिला ट्राईबल संघ अध्यक्ष प्रह्लाद मशरंग, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा समाजसेवी समरसिंह डेका सहित विभिन्न क्षैत्रों में अवदान देने वाले कई व्यक्तियों सहित मास के 71 नये पुराने संग्रामी सतीर्थो का एक एक अभिनंदन पत्र और फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन ज्ञापन किया।

मास,नगांव जिला समिति अध्यक्ष निलरंजन शर्मा की अध्यक्षता,रोहा मास के प्रभारी सचिव खनिकर डेका और मास केन्द्रीय समिति के प्रभारी सचिव प्रधान लखीप्रसाद डेका के स्वागत भाषण और मास केंद्रीय समिति के मुख्य सलाहकार बुबुमनी गोस्वामी द्वारा उद्घाटन की गयी अभिनंदन सभा में मास के पुर्व वरिष्ठ नेता लाचित बरदलै, मास केंद्रीय समिति के मुख्य सलाहकार बुबुमनी गोस्वामी, कार्यकरी अध्यक्ष केशवचन्द्र सहरीया,कार्यकरी सदस्य हरिमनी सईकीया, रोहा आंचलिक आसु अध्यक्ष संजय कुमार काकोति, रोहा आंचलिक अजायुछाप अध्यक्ष हरिप्रसाद राजखोवा, रोहा आंचलिक तिवा छात्र संघ अध्यक्ष दीपसिंंह डेकाराजा ने सभा को सम्बोधित करते हुवे मास द्वारा लिए गये ईस पदक्षेप की भरपूर प्रशंसा की।आयोजित अभिनंदन सभा में नगांव जिला ट्राईबल संघ अध्यक्ष प्रह्लाद मशरंग, केंद्रीय मास के कार्यकरी सदस्य हरिमनी सईकीया, मास नेता बिरेन भट्ट, रोहा आंचलिक मास अध्यक्ष संजय आमसी,रोहा आंचलिक अजायुछाप नेता निलोत्पल हाजरिका, रोहा आंचलिक तिवा छात्र संघ सचिव थानेश्वर देवरी, असम जातीय युवा शक्ति सचिव वरुण दास सहित केंद्रीय मास,नगांव और रोहा आंचलिक मास के प्रतिनिधित्व सहित विभिन्न दल संगठनों के नेता कर्मी उपस्थित थे।