सबसे विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस अक्टूबर महीने की शुरूआत के साथ प्रसारित होने लगेगा. इस शो को लेकर मेकर्स की तरफ से जमकर माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. हालही में मुंबई में इसका लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया गया था.इसमें रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान पूरे स्वैग में नजर आ रहे थे. इसी दौरान मेकर्स की तरफ से बताया गया कि नए सीजन का ग्रैंड प्रीमियर 1 और 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस बार नए कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में 105 दिनों तक कैद रहने वाले हैं. इस बार शो के प्रसारण समय और वीकेंड का वार के दिनों में परिवर्तन किया गया है. शो को रात को 10 बजे प्रसारित किया जाएगा. वहीं वीकेंड का वार शनिवार और रविवार की जगह शुक्रवार और शनिवार को होगा. घर में कैद किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स की संख्या 16 रहेगी, जिसमें अधिकांश नाम फिलहाल तय कर लिए गए हैं.
बिग बॉस 16 के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान रियलिटी शो के साथ होस्ट सलमान खान की फीस के बारे में भी चर्चा हुई. चूंकि पिछले काफी दिनों से ये खबरें चल रही हैं कि सलमान ने इस सीजन को होस्ट करने के लिए कुल 1000 करोड़ रुपए की फीस की डिमांड की है. ऐसे में इवेंट की एंकर गौहर खान ने जब एक्टर से ये सवाल किया तो उन्होंने ऐसी किसी रकम को मिलने से ही इंकार कर दिया. उनका कहना था कि यदि इतने पैसे उनके मिल जाएं, तो वोअपनी जिंदगी में कभी काम नहीं करेंगे. सलमान ने कहा, ''ये सब गलत खबरें हैं. अगर मुझे इतने पैसे मिलें, तो मैं लाइफ में कभी काम न करूं. हालांकि, लाइफ में एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब मुझे इतने पैसे मिलेंगे. वैसे यदि मुझे इतने पैसे मिले तो भी मेरे इतने खर्चे हैं, जैसे वकीलों का खर्चा, जिनकी मुझे वाकई में जरूरत पड़ जाती है. बिग बॉस की फीस 1000 करोड़ रुपए का एक चौथाई भी नहीं है.''