आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो , गोलाघाट जिला समिति के सौजन्य से बुरागोहाईखाट राज्यिक उपचार केंद्र , मोरोंगी मौजा के अंतर्गत बाहबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में मातृत्व सुरक्षा एवं नवजात शिशुओं की उचित देखभाल के सन्दर्भ में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिले के रंगबंग स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र विभाग के बहु उद्देशीय कार्यकर्ता (एम पी डब्ल्यू) नव कुमार बर्मन , सहायक नर्स (ए एन एम) लीला बोरैक ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी। एन एच आर सी सी बी गोलाघाट जिला सचिव (म) स्वागता बोरा ने सभा का संचालन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव (म) हेमा चौधरी गोगोई एवं गोलाघाट जिला अध्यक्ष (म) अनुरेखा बाकलीवाल ने मातृत्व सुरक्षा,बाल मजदूर,बाल विवाह , घरेलू हिंसा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की और एन एच आर सी सी बी गोलाघाट टीम द्वारा निजी अधिकारों को दिलाने की दिशा में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया । आज इस जागरूक शिविर के दौरान सरोज कुमार गुप्ता गोलाघाट जिला सचिव (सा), जूरी हन्दीकै सह सचिव (म) के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र की आशा कर्मी नीरू सिन्हा और भवेन गोगोई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।