बाड़मेर। अक्टूबर 2024 में बाड़मेर मुख्यालय पर राज्य स्तरीय 14 वर्ष बास्केट बॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम से खेलते हुए सरस्वती विद्या मंदिर सी.सै. स्कूल, बाड़मेर के विद्यार्थी स्वरूपसिंह का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। स्वरूपसिंह अब 18 नवम्बर से छतीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय बास्केट बॉल खेलकूद प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्र) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा। सरस्वती विद्या मंदिर सी.सै. इन्दिरा नगर, बाड़मेर के प्रबन्धक ने बताया कि एक ग्रामीण परिवेश से निकाला विद्यार्थी जिसने हमारी स्कूल में प्रवेश लेने से पूर्व बास्केट बॉल एवं बास्केट बॉल मैदान तक नहीं देखा। उसने मात्र 2 वर्ष की अल्प अवधि में विद्यालय के ग्राउण्ड में खेलकर अपनी मेहनत एवं गुरूजनों के निर्देशों की पालना करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया। यह विद्यालय व सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गर्व का विषय है। अंतिम चयन सूची विद्यालय के पास आने पर प्रधानाचार्य पुष्प कंवर शेखावत ने चयनित खिलाड़ी का मुंह मीठा कर उसे बधाई दी। उसके सहपाठियों, गुरूजनों एवं विद्यालय के स्टाफ ने भी खिलाड़ी का मुंह मीठा कर उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्वरूपसिंह को राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने इसका श्रेय प्रबन्धक बालसिंह राठौड़ व महेन्द्रसिंह मीठड़ा को दिया। इसके साथ ही उसने बताया कि हमारे विद्यालय से खेलकर निकले खिलाड़ियों रज्जब अली, श्रवणसिंह, देदाराम, भवानी आदि का मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण हमेशा मिला, जिसके चलते मैं आज यहाँ तक पहुंचा हूँ। इसके लिए मैं इन सभी का आभारी हूँ। मैं मेरे माता-पिता, मेरे बड़े भाई अशोकसिंह एवं सभी परिवारजनों का ऋणी हूँ जिन्हों में मुझे शहर में पढ़ने व खेलने का अवसर प्रदान किया। मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं भारतीय बास्केट बॉल टीम में खेलते हुए देश व जिले का नाम रोशन करूं।