अहमदाबाद मण्डल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान अपने परिसरों को सॅंवारने के लिए स्वच्छता सम्बंधी विभिन्न गतिविधियां लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में 25 सितम्बर, 2022 को “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस के रूप में मनाया गया। मण्डल के सभी स्टेशनों/कोचिंग डिपो एवं ट्रेनों में स्थित शौचालयों की विशेष सफाई की गई। शौचालयों में पानी की उपलब्धता एवं प्रकाश व्यवस्था की जांच की गई तथा जरूरत अनुसार छोटे मोटे रिपेयरिंग कार्य भी किये गये।
26 सितंबर, 2022 को स्वछता पखवाड़ा के “स्वच्छ नीर दिवस” के अंतर्गत “क्लीन वाटर एंड सेव वाटर” अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, पानी की सप्लाई के साथ वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर उपलब्ध पानी की शुद्धता की जांच की गई। क्लोरीन की मात्रा तथा स्टेशन पर कैटरिंग स्टालों पर बिक्री हेतु उपलब्ध पानी की वैध्यता को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ स्टेशनों पर आधुनिक मशीनों द्वारा हाईड्रेन्ट की सफाई की गयी। साथ ही सफाई कर्मियों को हाईड्रेन्ट पाइपों के सही उपयोग एवं रखरखाव का निर्देश दिया गया। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म वॉटर स्टैंड और और वॉटर कूलर से पानी के सेंपल लिए गए और अवशिष्ट क्लोरीन के लिए परीक्षण किया गया। अपने यात्रियों को स्वच्छ और पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाने के लिए अहमदाबाद मंडल सदैव प्रतिबद्ध है।
*****.
पत्रकार - रवि बी. मेघवाल