ऋषभ पंत कुछ वक्त पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे, लेकिन आईपीएल में दिनेश कार्तिक के धमाल ने उनके लिए सबकुछ बदल दिया. फिनिशर के रोल में दिनेश कार्तिक ऐसे हिट हुए कि अब वह टी-20 वर्ल्डकप में भारत की प्लेइंग-11 में फिट होते दिख रहे हैं. जिसने ऋषभ पंत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का वक्त बचा है. हर टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है और टीम इंडिया भी इसमें शामिल है. भारतीय टीम अपनी रणनीति बनाने में जुटी है, इस बीच जो सवाल काफी वक्त से परेशान कर रहा था अब उसका जवाब मिलता दिख रहा है. टी-20 वर्ल्डकप में जाने से पहले सबसे बड़ा प्रश्न यही था कि टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से प्लेइंग-11 में से कौन खेलेगा. लेकिन जैसे-जैसे चीज़ें आगे बढ़ी हैं, उससे यह तो साफ हो गया है कि दिनेश कार्तिक अब टी-20 वर्ल्डकप में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे. अगर कोई बहुत बड़ा बदल या चोट नहीं हो जाती है, तबतक टीम इंडिया का यह प्लान पूरी तरह से सक्सेसफुल होता दिख रहा है. ऐसे में क्या ऋषभ पंत का टी-20 वर्ल्डकप से पत्ता कट गया है।