राज्य के अन्य प्रांतो के साथ दरंग ज़िले में भी कोरोना वाइरस का आतंक बढ़ने लगा है महीनो की शांति के पश्चात कोविद 19 के चौथे चरण का संक्रमण पुनः बढ़ने लगा है दरंग ज़िले में आज सोमवार को एक दिन में 18 लोगो के शरीर में कोरोना वाइरस का संक्रमण पाया गया ज़िले के स्वास्थ्य बिभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविद 19 संक्रमित सभी ब्यक्तियो को चिकित्सको के परामर्श के अनुसार अपने अपने घरो में एकांतवास में रखा गया है और सभी चिकित्सक से संपर्क में है और जरुरत पड़ने पर हमेशा चिकित्सालय में भर्ती कराया जा सकता है उन्होंने साथ ही बताया क़ि जुलाई महीने के प्रथम दिन से आज तक कुल 426 लोग कोरोना वाइरस से संक्रमित हुए है जिनमे 309 लोग स्वास्थ्य हो गए है जबकि अन्य 112 अपने अपने घरो में चिकित्साधीन है इधर एक ब्यक्ति मंगलदे असामरिक चिकित्सालय के कोविद वार्ड में ICU में चिकित्साधीन है साथ ही एक अन्य ब्यक्ति गुवाहाटी स्थित एक ब्यक्तिगत प्रतिष्ठान में चिकित्साधीन है जबकि एक कोविद 19 संक्रमित ब्यक्ति का आज मृत्यु हो गया मृत ब्यक्ति खारुपेटिया का था इसके साथ ही पहला जुलाई से अब तक ज़िले में तीन लोगो की कोविद 19 पॉजिटिव संक्रमण से मृत्यु हो गयी स्वास्थ्य बिभाग ने ज़िलेवाशी से भीड़भार अंचलो से परहेज करने और कोविद 19 से बचाव के लिए दिए गए नीति निर्देषना पूर्ण रूप से मानने का आह्वान किया इधर ज़िले में कोविद प्रतिरोधक बुस्टर डोज देने का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है आज भी ज़िले में कई स्थानों पर बुस्टर डोज का शिविर लगाया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने कोरोना प्रतिरोधक बुस्टर डोज लिया
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं