मायुमं के प्रांतीय नेतृत्व ने मोरानहाट शाखा का दौरा किया तथा आज महालया मंच परिवार की प्रभात फेरी

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया, उपाध्यक्ष मुख्यालय राजीव जैन, मंडल सी के उपाध्यक्ष नीतेश बलदुआ, महामंत्री राज चौधरी, प्रांतीय खेलकूद संयोजक राहुल हरलालका तथा सह संयोजक विक्की बेड़िया के मोरानहाट आगमन पर शाखा द्वारा एक विशेष आम सभा का आयोजन शाखा कार्यालय भवन में कल अपराह्न 3.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक किया गया। सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मनीष बेड़िया ने करते हुए कहा कि हमारे प्रांत से अग्रिम पंक्ति के नेतृत्व का हमारी शाखा में यह सांगठनिक दौरा निश्चित रूप से हम युवाओं में ऊर्जा का संचार करेगा। मनीष जी ने अपने कार्यकाल का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए बताया कि पीछले अप्रैल से लेकर अब तक लगभग 6 महीने के कार्यकाल में छोटे बड़े मिलाकर 27/28 प्रोजेक्ट्स को अंजाम दिया जा चुका है। इससे पहले मंचासिन प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारियों का अभिनंदन मंगल तिलक लगाकर तथा स्वीट्स देकर करतल ध्वनि के साथ किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया तथा महामंत्री राज चौधरी को सम्मान की कड़ी में विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अपने संबोधन में प्रांतीय महामंत्री ने इस सत्र के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को बड़े ही सुंदर, शानदार तथा संक्षिप्त रूप से सभा से शेयर करते हुए बताया गया कि किस प्रकार से ऑक्सीजन सिलेंडर तथा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की पर्याप्त मात्रा में बढ़ोतरी करते हुए, एंबुलेंस सेवा में icu युक्त एंबुलेंस जोड़ते हुए, शाखा संख्या तथा सदस्य संख्या में विस्तार करते हुए, व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में कार्यशालाओं का आयोजन करके नए ट्रेनर तैयार करते हुए, रक्तदान के क्षेत्र में पूर्वोत्तर में पहला स्थान अर्जित करते हुए इस संगठन को नई दिशा और नया आयाम देने का सफल सिलसिला जारी रखा है। उपाध्यक्ष मुख्यालय राजीवजी जैन ने अपने संबोधन में बताया की मंच ने कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी लंबा सफर तय करते हुए मंच के डाटा बेस के लिए कड़ी मेहनत की गई है तथा बहुत जल्दी अब शाखाओं की सक्रियता से इसमें डाटा अपलोड करते हुए इसको ज्यादा कारगर साबित किया जा सकेगा। प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया ने अपने वक्तव्य में उनकी पूरी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम पूरे समर्पण भाव से संगठन को विकाश के मार्ग पर आगे बढ़ाते हुए चले जा रहे हैं। इस कड़ी में बहुत संभव है कि सामने नवरात्रि के पावन अवसर पर हम गुवाहाटी में अपनी जमीन की डील फाइनल करते हुए ये शुभ समाचार आपको देंगे। आगामी फरवरी 2023 में मंच का अगला प्रांतीय अधिवेशन डिब्रूगढ़ शाखा के आतिथ्य में लगभग तय है - ऐसी जानकारी उन्होंने सभी से शेयर की। इसके बाद प्रश्नकाल में सभासदों की जिज्ञासाओं को प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा शांत किया गया। अंत में सचिव श्रीमती स्वीटी शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रीय गान के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गई और फिर प्रांतीय काफिला अगले पड़ाव को प्रस्थान किया। आज महालया के अवसर पर मोरानहाट शाखा के नेतृत्व की पहल पर सुबह 5 बजे से 6.30 बजे तक प्रभात फेरी का सफल कार्यक्रम किया गया जिसमें लेडिज जेंट्स को मिलाकर मंच से जड़ित लगभग 60/70 लोग सहभागिता निभाए थे। दोनो कार्यक्रम की सफलता पर अध्यक्ष मनीष बेड़िया तथा सचिव स्वीटी शर्मा ने संतोष व्यक्त करते हुए सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया है। इस आशय की जानकारी मंच सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत मोर ने दी है।