पत्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार किया। उसके बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 4 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेज दिया गया है। राउत की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 घंटे तक छापेमारी के बाद संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था। राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया गया। ईडी ने 1000 करोड़ से ज्यादा के पत्रा चॉल घोटाले में उनसे पूछताछ की। संजय राउत को आज सत्र न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट रूम नंवर 16 में जज एम.जी. देशपांडे के सामने ईडी ने रिमांड के लिए संजय राउत को पेश किया। उसके बाद ईडी ने 8 दिन की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन सिर्फ 4 अगस्त तक की ही कस्टडी कोर्ट ने मंजूर की।