पुणे: महाराष्ट्र में आज सावन का पहला सोमवार है। इस मौके पर भगवान शिव के दर्शन करने के लिए वाघोली के वाघेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। कोरोना की वजह से पिछले दो साल के बाद इस साल सोमवार को वाघेश्वर मंदिर में खासी भीड़ देखी जा रही है।  

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इस भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। वाघोली का वाघेश्वर मंदिर एक जागृत देव स्थान है, इस वजह से हजारों की संख्या में भक्त भगवान शिव का दर्शन करने के लिए आते हैं। इसलिए वाघेश्वर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सातव पाटिल, उपाध्यक्ष रामदास दाभाडे के अनुसार देवस्थान ट्रस्ट, मनपा कर्मचारी, लोणीकंद पुलिस व ग्रामीण की ओर से पूरी तैयारी की गई है।

सोमवार को होनेवाली भीड़ के मद्देनजर  पुणे-नगर महामार्ग पर ट्रैफिक जाम न हो साथ ही लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए लोणीकंद पुलिस स्टेशन के वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन पवार के मार्गदर्शन में पुलिस बंदोवस्त किया गया था। इस मौके पर लोणीकंद पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अण्णासाहेब टापरे मौजूद थे।