मध्य प्रदेश: दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय पार्क लाये गए 8 चीतों को रविवार शाम को भारत में पहली बार भोजन परोसा गया. सभी चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मौज-मस्ती करते हुए खुश दिखे. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में सोमवार को 8 चीतों में से दो भाई फ्रेडी और एल्टन बाड़े में उछल-कूद और मस्ती करते हुए दिखे. जबकि दो चीता बहनें सावन्नाह और साशा को भी खुश देखा गया. सभी चीतों ने रविवार शाम को परोसा गया भोजन बड़े चाव से खाया.
फ्रेडी और एल्टन सुबह चंचल मूड में दौड़ते और अक्सर अपने बाड़े में पानी पीते नजर आए. राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों का कहना है कि तीसरे दिन भी ये सभी चीते अपने नये बसेरे को बड़ी उत्सुकता से निहारते रहे और स्वस्थ एवं तंदुरुस्त दिखे. अब सभी चीते धीरे-धीरे अपने नये परिवेश में ढल रहे हैं. सभी को विशेष बाड़ों में एक महीने के लिए पृथकवास में रखा गया है. सभी चीतों को नामीबिया से ही नाम दिये गये हैं और अभी उनका नाम नहीं बदला गया है.
कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि सभी चीते यहां के वातावरण का आनंद लेते हुए दिखाई दिये. जहां फ्रेडी और एल्टन बाड़े में घूमते और मौज-मस्ती करते हुए दिखें वहीं, चीता बहनें सावन्नाह और साशा को भी खुश देखा गया. अन्य चीतों ओबान, आशा, सिबिली और सैसा भी भारत के नये वातावरण का लुत्फ उठाते हुए दिखे.