बुधवार को गोलाघाट जिला चूतीया छात्र संस्था द्वारा जनजतीकरण और स्वायत्त शासन प्रदान किए जाने की मांग करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन किया।चूतीया छात्र संस्था के नेता ने भाजपा नेतृत्वाधिन केन्द्र एवं राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान असम की छह जंगोष्ठीयों को जनजाति का दर्जा प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया था। जिनमें चूतीया जनगोष्ठी भी शमिल है। लेकिन केन्द्र और राज्य की सत्ता हासिल करने के बाद वर्तमान सरकार लम्बे समय अपने वादे को पूरा नही कर रही है। साथ ही उन्होंने यदि शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो आनेवाले दिनों में और जोरदार तरीके से लोकतांत्रिक आंदोलन छेड़े जाने की भी चेतावनी दी है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं