चोरों ने कृषि कुएं पर स्थित कच्चे मकान में की चोरी 

अनादरा थाना क्षेत्र के लूणोल के पास नदी के नज़दीक स्थित कृषि कुएं पर कच्चे मकान से अज्ञात चोर ले गए जेवरात व तीस हजार रूपए,रात्रि में मकान मालिक पक्के मकान में सो रहा था वहीं मकान मालिक की पत्नी जागरण में गई थीं,चोरी की सूचना पर थानाधिकारी हिंगलाजदान चारण पहुंचे मौके पर,पुलिस बारीकी से कर रही जांच।