दरंग ज़िले में जापानीज एनकेफेलाइटिज से पुनः एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गयी मृतक की पहचान देवकांत भूयां के रूप में की गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िले के मंगलदे थाना के अंतर्गत एक नंबर गेरिमारी गाँव के निवासी देवकांत भूयां कुछ दिन पहले सर्दी जुखाम और बुखार से पीड़ित होकर मंगलदे असामरिक चिकित्सालय में चिकित्साधीन हुआ लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होते देख देवकांत भूयां को गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया लेकिन देवकांत भूयां की मृत्यु हो गयी उल्लेखनीय है कि दरंग ज़िले में बाढ़ के भयावह कहर के पश्चात जापानीज एनकेफेलाइटिज का कहर भयावह रूप से चल रहा है अब तक कई लोगो की जान जा चुकी है लेकिन बाढ़ प्रभावित अंचलो में जापानीज एनकेफेलाइटिज से बचाव के लिए जिस प्रकार से फोगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव प्रशासन की तरफ होना चाहिए था अब तक देखने को नहीं मिला इस मामले में जिला स्वास्थ्य बिभाग की भूमिका भी निष्क्रिय है
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं