आगरा: देर रात एसएसपी ने प्रोन्नत हुए इन्स्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए हैं। कई दिन से खाली चल रही चौकी फाउंड्री नगर और मंटोला रेलवे लाइन पर भी तैनाती कर दी गई है। जो इंस्पेक्टर प्रोन्नत हुए हैं उन्हें उसी थाने में इंस्पेक्टर क्राइम बना दिया गया है।
एसआइ ज्ञानेंद्र सिंह को मंटोला की रेलवे लाइन पुलिस चौकी, सुनीत तोमर को बुंदू कटरा, रामानंद पटेल को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी, राजेश गौतम को पिनाहट की भदरौली पुलिस चौकी, राजकुमार गिरि को पुलिस लाइन से क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग, अमित कुमार को सौदागर लाइन पुलिस चौकी, जय कुमार राठी को केदार नगर, नवीन तोमर को फाउंड्री नगर पुलिस चौकी, तेजवीर सिंह को जगनेर की दूधाधारी पुलिस चौकी, योगेश कुमार को बसई पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। 39 कांस्टेबलों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दे गई है। बड़ी संख्या में तबादले होने से खलबली मच गई है।