मंगलवार को असम के अन्य जिलों के साथ ही गोलाघाट जिले में भी इन्दिरा मिरि सर्वजनीन विधवा पेंशन योजना के अधीन 259 महिलाओं को 25 हजार रूपये की एककालीन सहायता राशी प्रदान किए जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा द्वारा तेजपुर में उक्त योजना का औपचारिक शुभारम्भ किए जाने पर समानांतर रूप से गोलाघाट में भी वीरांगना सती साधनी कलाक्षेत्र के पेक्षागृह में उपायुक्त डॉ पि उदय प्रवीण ने 16 महिलाओं को औपचारिक तौर पर अनुमोदन पत्र प्रदान करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि जिले में इन्दिरा मिरि सर्वजनीन विधवा पेंशन योजना की लाभार्थी महिलाओं में 18 से 45 साल की उम्र वाली 259 महिलाओं को यह एककालीन सहायता राशी प्रदान किया गया है। उक्त राशी इन महिलाओं के बैंक खातों में सीधे जमा होगी। आज इस अवसर पर बाढ़ में अपना सर्वस्व खो चुके 14 परिवारों को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपए का आर्थिक अनुदान चेक के जरिए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला विकास आयुक्त अर्पा बागलारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीराज दास, जिला परिषद की अध्यक्षा एलिना पेगू दोले, उपाध्यक्षा रश्मि काकोति , जिला ग्रामोन्नयन अभिकरण के प्रकल्प संचालक अविनाश सैकिया, जिला भाजपा अध्यक्ष देवप्रदीप बोरा, जिला प्रशासन के अधिकारी, विकास खंड के अधिकारी तथा विभिन्न स्थानों से आई महिलाएं एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।