धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के बाहिर जोनाई लुहीजान गांव पंचायत के अकलेन शांतिपुर गांव की ओर जाने वाली कच्चे पथमार्ग की हालत बदहाल हो गई हैं। ग्रामीणों को इस मार्ग से भरे बारिश के पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। इस अकलेन शांतिपुर गांव का पथमार्ग कच्चा है। इन गांव के वाशिंदों को आवाजाही करने में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए कई बार आवेदन-निवेदन कर चुके हैं। इसके बावजूद भी सड़क निर्माण करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके कारण थोड़ी देर की बारिश में ही सड़के तालाब के रूप में तब्दील हो जाती हैं। जगह-जगह पर बारिश का पानी भरने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे तक स्कूल आने जाने मे असमर्थ रहते हैं। जो बच्चे स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकलते हैं। स्कूली बच्चे स्कूल के लिए जाते समय कभी -कभार तो इस पथ मार्ग पर कीचड में गिर जाते हैं , वापस अपने घर आ जाते हैं और स्कूल यूनिफार्म के अभाव में स्कूल तक पहुंच नहीं पाते हैं। 

जोनाई लुहीजान गांव पंचायत के अकलेन शांतिपुर की ओर जाने वाली कच्चे पथमार्ग की ओर जाने वाली एक किलोमीटर लम्बी कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि इससे वाहन निकालना या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं इस गांव के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस गांव के कच्ची पथमार्ग और कीचड़मय परिस्थितियों को देखकर 108 एम्बुलेंस सेवा की सुविधा नहीं ले पाते हैं। जिसके फलस्वरूप गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बिमारियों से ग्रस्त होने पर चिकित्सालय में ले जाने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।काली मिट्टी होने के कारण यहां पर अल्प बारिश में ही आवागमन बंद हो जाता है। बारिश होने पर जहां कीचड़ से परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने अकलेन शांतिपुर की ओर जाने वाली कच्ची पथमार्ग को अतिशीघ्र मरम्मत कार्य कराने की सरकार से मांग की है।