भावनगर मंडल में स्थित ढसा-जेतलसर सेक्शन में गेज रूपांतरण के तहत जेतलसर यार्ड में मेगा ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते अहमदाबाद से चलने/होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
रद्द की गयी ट्रेनें:
· 24.09.2022 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नं 19119 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
· 25.09.2022 को वेरावल से चलने वाली ट्रेन नं 19120 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
· 18.09.2022 और 25.09.2022 को सांत्रागाछी से चलने वाली ट्रेन नं 12950 सांत्रागाछी-पोरबंदर सुपरफास्ट जेतलसर की बजाय कानालुस-वांसजलिया सेक्शन होकर चलेगी।
· 23.09.2022 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन नं 12949 पोरबंदर-सांत्रागाछी सुपरफास्ट जेतलसर के बजाय वांसजलिया-कानालुस सेक्शन होकर चलेगी।
रीशेड्यूल की गयी ट्रेन:
· ट्रेन नं 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24.09.2022 को वेरावल से 45 मिनट विलंब से चलेगी।
Sms