असम सरकार में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्री जोगेन मोहन ने चराईदेव जिला के अन्तर्गत विगत समय में प्राकृतिक आपदा से जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की तथा कई भूमिहीन व्यक्तियों भुमि पट्टा प्रदान किया।उक्त अवसर पर जिला उपायुक्त पाॅल बरूआ सहित कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे।