सोनारी पुलिस ने सत्तर लाख रुपयों की ठगबाजी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

 ओएनजीसी में लोगों को काम दिलाने का प्रलोभन देकर काफी लोगों से धन लेकर गायब हुये एक व्यक्ति को सोनारी पुलिस ने शिवसागर जिला के आमगुड़ी अंचल के हलवाटिंग से गिरफ्तार किया है।

घटना के अनुसार हलवाटिंग निवासी विराज कोलिता विगत कई वर्षों से सोनारी में भाड़ा के मकान में रह रहा था। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि विराज कोलिता ने ओएनजीसी में काम दिलाने का सपना दिखाकर 2018-19 सन् में काफी लोगों से धन उधार लिया था, उक्त रकम लगभग सत्तर लाख रुपयों होने का अनुमान लगाया गया है। लोगों द्वारा धन वापिस मांगने पर कुछ दिनों बाद देने की बात कहकर टाल देता था। तथा आरोप यह भी है कि उसने ओएनजीसी में काम दिलाने के लिए नकली कागजात दिखाकर लोगों को भ्रम में डाल रखा था। आखिरकार जब लोगों को धन वापिस नहीं मिला तो उसकी शिकायत सोनारी थाने में दर्ज करायी गयी। सोनारी पुलिस ने विराज कोलिता को सोनारी से गायब होने के बाद जांच चलाते हुए उसके गांव हलवाटिंग से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पुछताछ करते हुये मामले की जांच चलायी जा रही है।