आगरा: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग अब छलेसर में शिफ्ट नहीं होगा। वहां कुछ कर्मचारियों को ही भेजा जाएगा। इस संबंध में कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिया है।

कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने परीक्षा विभाग को छलेसर में शिफ्ट करने के लिए आदेश जारी कराया था। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, कर्मचारी नेता डॉ. आनंद टाइटलर, महामंत्री अरविंद गुप्ता, श्याम दीक्षित, बृजेश कुमार, संजय चौहान आदि की ओर से प्रति कुलपति और कुलसचिव का घेराव कर हंगामा किया गया था। कर्मचारी नेता डॉ. आनंद टाइटलर ने कहा था कि अगर छलेसर में विभाग शिफ्ट हो जाएगा तो यहां की बिल्डिंग का क्या होगा? इसके साथ ही अगर रास्ते में किसी कर्मचारी के साथ कोई हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? कुलसचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा विभाग शिफ्ट नहीं किया जाएगा। परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए कुछ कर्मचारियों को वहां तैनात कर दिया जाएगा।