भारतीय रेलवे में दिनांक 16 सितम्बर से 02 अकटूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता अभियान में रेलकर्मचारी अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे तथा प्रतीकात्मक रूप से स्वयं सफाई अभियान में जुड़ेंगे।
मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की, जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा इसे अपनी आदत बना लेने के उद्देश्य से दिनांक 16 सितंबर को मण्डल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद श्री तरुण जैन सहित अन्य अधिकारी साबरमती लॉबी से साबरमती स्टेशन तक साईकिल यात्रियों के साथ चलें और सुबह 08 बजे अहमदाबाद मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में साबरमती लॉबी से श्री जैनने अहमदाबाद से नई दिल्ली, रेल भवन तक की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साबरमती से दिल्ली तक की यह साइकिल यात्रा में श्री एस एस डांगी- मुख्य लोको निरीक्षक,श्री हितेंद्र अढीयोल- लोको पायलट पैसेंजर,श्री सुहाग पटेल- लोको पायलट गुड्स,श्री दिप्पल पटेल-लोको पायलट गुड्स एवं श्री तरुण कटारिया-सहायक लोको पायलट शामिल हैं। इसी के साथ जनजागरण अभियान के तहत अहमदाबाद मंडल की सांस्कृतिक टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटिका भी आयोजन किया गया।
स्वच्छता मिशन के साथ साथ MISSION ZERO SPAD के रेलवे के लक्ष्य के प्रति भी रेलकर्मचारियों को जागरूक करना भी इस साइकिल यात्रा का एक अहम उद्देश्य है।
sms news live letest UPDATE
Social media sandesh