आगरा:एक व्यक्ति का किसी मामले में वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़ने की जगह उसके भाई को पकड़ लिया। पूछताछ के लिए थाने ले आए। पूछताछ के दौरान उससे सख्ती से बातचीत की गई। इसी दौरान उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मुंह में से झाग निकलता देख महिला पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए  आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है। कई थानों के कोतवाल हॉस्पिटल में बात संभालने के लिए लगे हुए हैं।

महिला थाने में कैंट क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का वारंट आया हुआ था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई तो वह घर पर नहीं मिला। पुलिस उसके भाई को जो ठेकेदारी करता है उसे पकड़ लाई। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला थाने में उससे कड़ाई से उसके भाई का पता पूछा गया। ठेकेदार को इस तरीके से प्रताड़ित किया गया कि उसे ब्रेन हेमरेज हो गया। वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। मुंह से झाग निकलता देख महिला पुलिस कर्मियों की सांस अटक गई। तत्काल वे उसे लेकर एसआर हॉस्पिटल में पहुंची। व्यक्ति की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे अपने अस्पताल में उपचार देने से मना कर दिया। इसके बाद उसे पुलिसकर्मी रेनबो हॉस्पिटल में ले गई। वहां उसका उपचार चल रहा है। खबर लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। पूछताछ करने वाली महिला पुलिसकर्मी ईश्वर से प्रार्थना कर रही हैं कि उसे कुछ ना हो। पीड़ित की पांच बेटियां और एक बेटा है। मामले को दबाने के लिए कई थानों के कोतवाल हॉस्पिटल में जुटे हुए हैं। ज्यादातर कोतवाल वे हैं जो लखनऊ से आए हैं।