आगरा: एक पर्यटक ने अपने को बेल्जियम का बताते हुए अपने साथ लूट की वारदात होने की पुलिस को जानकारी दी। बेल्जियम के पर्यटक के साथ लूट होने पर पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को पर्यटक पर कुछ शक हुआ। शक होने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई तो वह बोला कि मैंने झूठ बोला था। मैं बेल्जियम का नहीं हूं। मैं गोवा का हूं। पुलिस का डंडा देख कर वह उससे हिंदी में बात करने लगा। पुलिस भी उसे देखकर हैरान हो गई।

 सिल्वा नाम के युवक ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह बेल्जियम से आया है। मथुरा से बस में बैठकर आगरा आईएसबीटी तक आया था। यहां से उसने पांच सितारा होटल के लिए ऑटो किया। ऑटो चालक उन्हें होटल में ले जाने की जगह इधर-उधर घुमाता रहा। करीब एक घंटे बाद कैंट रेलवे स्टेशन के पास में उसने अपने दो साथियों को बुला लिया। तीनों ने मिलकर  ट्रॉली बैग और बैग लूट लिया और वहां से भाग गए। राहगीरों की मदद से पर्यटक थाने में पहुंचा। पर्यटक ने बताया कि भारतीय मुद्रा में लगभग 6,32,000, लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल लुटेरे लूटकर ले गए हैं।यह सब बातें उसने अंग्रेजी में बताई थी। अंग्रेजी में उसने यह भी बताया था कि जिस ऑटो चालक ने उसे बैठाया था उसके हाथों पर ब्लेड के निशान लगे हुए हैं। पुलिस ऑटो चालक को खोजने में जुट गई। इसी बीच एसओजी प्रभारी को उस पर कुछ शक हुआ। एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने जब उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि साहब मैं इंडियन ही हूं। मैं आगरा घूमने के लिए आया था। मेरे पास पैसे खत्म हो गए थे। इसलिए मैंने लूट की फर्जी साजिश रची थी। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पूर्व में भी वह एक बार पुलिस को विदेशी पर्यटक बनकर गुमराह कर चुका है। पुलिस कल पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी।