आगरा: सट्टेबाज अंकुश मंगल की गुरुवार को कमला नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा संपत्ति जब्त कराई गई। इलाके में ढोल बजाकर मुनादी कराई गई और लाउडस्पीकर से क्षेत्रीय लोगों को सूचित किया।
अंकुश मंगल को पिछले दिनों पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा था। अंकुश के साथी भी एक-एक कर जेल भेजे गए। अंकुश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी। कई दिनों से उसकी संपत्ति जब्ती करण को लेकर कागजी कार्यवाही हो रही थी। आज एसपी सिटी विकास कुमार ने जिला अधकारी के आदेश पर उसकी करीब तीन करोड रुपए की संपत्ति जब्त कराई। कुर्की की कार्रवाई तेज बारिश के कारण आधे घंटे तक रुकी रही। पुलिसकर्मियों ने सामने बिल्डिंग में बनी पार्किंग में शरण ली। दरवाजे पर लगा इंटर लॉक खोलने के लिए कारीगर को बुलाना पड़ा। लॉक ब्रांडेड कम्पनी का था, कारीगर को भी इसे खोलने में 45 मिनट तक जूझना पड़ा। कार्रवाई के दौरान एएसपी हरीपर्वत सतनारायण भी मौजूद रहे।