दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भाजपा और पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा.मनोज तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष की पार्टी में तारीफ नहीं की जाती है और प्रियंका गांधी के नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी ने उनसे मुंह मोड़ लिया था. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे निराश हैं और उन्होंने अपने ही नेता राहुल गांधी के 'खटा खट' वाले बयान पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, "यही खरगे जी की परिभाषा है...जब प्रियंका गांधी का नामांकन हो रहा था, तो कांग्रेस के लोगों ने उन्हें बाहर रखा. तो क्या कांग्रेस खरगे जी को अपना अध्यक्ष मानती है? अगर वे उनका सम्मान नहीं करते, तो हम उनकी बात क्यों सुनें? खरगे जी कुछ भी बोलते रहते हैं. वे कहते हैं कि हमारे पास 20 लाख लोग हैं, लेकिन हमने 10 करोड़ सदस्यों हैं...और आप देखिए कि हरियाणा कैसे जीता? यह मोदी जी की प्रतिबद्धता और उनके काम के प्रति समर्पण के कारण जीता गया. खरगे जी निराश हैं क्योंकि उनकी अपनी पार्टी उनका सम्मान नहीं करती. आज वे राहुल गांधी के बारे में भी बुरा बोल रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी की खटा खट टिप्पणी पर सवाल उठाया है. पहले उन्हें अपने मतभेदों को सुलझाना चाहिए."इससे पहले, खरगे ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा की आलोचना करते हुए इसे विश्वासघात, झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार में लिप्त पार्टी बताया. "बंटोगे तो कटोगे" के नारे के साथ भाजपा सांसद ने राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अगर हम एकजुट रहेंगे तभी हम 2047 तक विकास हासिल कर पाएंगे. उन्होंने विभाजन और अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "यह नारा चुनाव के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए है. हम लंबे समय से 'फूट डालो और राज करो' सुनते आ रहे हैं. अंग्रेजों ने ऐसा किया और जब भी हम बंटते हैं, तो हमें मार दिया जाता है. हम पाकिस्तान में बंट गए और हमारा देश भी बंट गया... बांग्लादेश भी अलग हो गया... मोहम्मद गोरी से लेकर अब तक हम बंटते रहे और राज करते रहे. हम अब और नहीं बंटना चाहते. यह एक मंत्र है और यह सिर्फ चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि हमारे देश और हमारी संस्कृति की प्रगति के लिए है. हम चाहते हैं कि लोग एक साथ आएं और तभी हम 2047 तक एक विकसित भारत बन पाएंगे. चुनाव इसका एक छोटा सा हिस्सा है. कुछ लोग अपने फायदे के लिए हमें बांटने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. अगर हम बंटे तो हम टुकड़ों में कट जाएंगे और यही इसका एकमात्र अनुवाद है."
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं