श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की गंगा दशमी के अवसर पर बूंदी के आराध्य भगवान श्री रंगनाथ, श्री गोविंद नाथ, श्री पीतांबर जी महाराज ने गर्भ ग्रह से बाहर आकर सरोवर में नौका विहार किया तथा पुजारी पंडित रघुनंदन राज मुखिया व पुजारी पंडित मुकेश शर्मा ने भगवान को पंचामृत से स्नान करवाया नए वस्त्र धारण करवाएं तथा पुष्प मालाओं से उनका श्रृंगार किया वैदिक मंत्रोचार् से पूजा अर्चना की इस मौके पर श्री जगन्नाथ , श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं के विमान को लेकर  रावला चौक स्थित श्री रंगनाथ मंदिर पर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे तथा वहां पर संकीर्तन हुआ और भागवत चर्चा हुई तथा मंदिर के पुजारी ने सभी प्रतिमाओं की आरती उतारी संकीर्तन में देवेंद्र शर्मा, पंडित संभू दत्त शर्मा, अवधेश शर्मा, अमन दाधीच सहित भक्त जन एवं श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से संकीर्तन कर भगवान को रिझाया तथा प्रसाद वितरण किया 15 जून शनिवार महेश नवमी के अवसर पर श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा का विमान भगवान महादेव से मिलने रंजीत निवास पर पहुंचे इस मौके पर उनका आपस में मिलन हुआ तथा माहेश्वरी समाज के लोगों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा 13 जुलाई 2024 को प्रस्तावित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग देने का वायदा किया तथा वहां पर भी भगवान की आरती उतारी तथा सामूहिक रूप से आर्तिया गाई