सुमिरमा फाउंडेशन की अनोखी पहल: गणेश विसर्जन पर 1.5 लाख की दवाई का निशुल्क
अकोला (सैय्यद जहीर): समाज सेवा में नियमित रूप से अग्रेसर सुमिरमा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न प्रकार के समाजोपयोगी कार्य किए जाते है। हाल ही में गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में डॉ पूजा रमाकांत खेतान दे नेतृत्व में सुमिरमा फाउंडेशन द्वारा करीब 1 लाख 50 हजार की दवाई निशुल्क रूप से वितरित की गई। बता दे कि जिले भर में गणेश विसर्जन की धूम है इसी के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा बंदोबस्त भी लगाया गया था, बंदोबस्त का जायजा लेने सम्भाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चन्द्रकिशोर मीना ने भी अकोला का दौरा किया, देर रात उपजिलाधिकारी संजय खडसे द्वारा जानकारी दी गई कि जिले भर में शांतता पूर्वक गणेश विसर्जन उत्सव मनाया गया। बच्चे बूढ़े सभी बड़े खुश नजर आरहे थे, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न सामाजिक कर्यक्रम भी आयोजित किए गए थे, किंतु डॉ पूजा खेतान ने आदर्श निर्माण किया है, कोरोना के बाद से अबतक आम नागरिकों की आरोगयसेवा को ध्यान में रखकर डॉ पूजा खेतान विभिन्न आरोग्य सम्बंधित शिबिर का ओजन करती हैं। आज उन्होंने गणेश विसर्जन के अवसर पर सार्वजनिक रूप से करीब 1.5 लाख की दवाइयों का वितरण किया। कर्यक्रम को सफल बनाने में आशीष खिल्लारे, संजय ठोके, शिवानी राजुरकर, प्रमोद जाधव, गीता मौर्य, तेजस मोरे, आंनद गवई, सूरज हिवाले, विकी मोरे, विशाल ढांडे, सोनू ठाकुर, धर्मेंद्र सिरसात, गुड्डू मालवीय, हेमन्त सपाटे, शिव मिश्रा, सागर शिंदे, आदि ने परिश्रम लिया