एसबीआई के सौजन्य से मोरान में आत्मसहायक गुटों के साथ एक कार्यक्रम संपन्न
भारतिय स्टेट बैंक के मोरान शाखा के सौजन्य तथा तिलैनगर और खोवांग घाट शाखा के सहयोग से मोरान तिलै ग्राम्य बाजार प्रेक्षागृह में आज "मेरा बैंक : मेरा आत्मसहायक गुट" शीर्षक आत्मसहायक गुटों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभा में उपमहाप्रबंधक आफताब अहमद मल्लिक, डिब्रूगढ़ के सहायक महाप्रबंधक निरज शाह, डिब्रूगढ़ प्रशासनिक कार्यालय के सीएम एसएमई अम्रित दे, खोवांग खण्ड उन्नयन अधिकारी पलाश हाजारिका, असम राज्यिक ग्रामीण जिविका अभियान डिब्रूगढ़ के जिला प्रकल्प प्रबंधक कमलाकांत ग्वाला, मोरान कनिष्ठ महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत दत, मोरान शाखा की मैनेजर इस्पिता भौमिक आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही सभा को संवोधित करते हुए एस एच जी के महिलाओं का अभिनंदन एवं ऋण शेंगशन लेटर वितरित किया । इस अवसर पर मोरान शाखा की मुख्य प्रबंधक ( सीएम ) इस्पिता भौमिक ने बताया कि भारत के अर्थनीति और विकास में आत्मसहायक गुटों के जरिए महत्वपूर्ण भुमिका निभा रही महिलाओं का आज हमनें अभिनंदन किया जिन्होंने बैंक के सहयोग से ऋण लेकर खुद आत्मनिर्भर बनी और दुसरो को भी आगे बढ़ने का प्रेरणा और सहयोग दिया । आज इस समारोह में उन 72 आत्मसहायक गुटों को ऋण का तीसरा किस्त तीन तीन लाख रुपये का सेंगशन लेटर वितरण किया गया जिन्होंने पहला और दुसरा ऋण का किस्त क्रमशः एक और दो लाख रुपये का समय पर भुगतान किया था । उन्होंने बताया कि इस तरह समय पर ऋण लौटाकर आत्मसहायक गुट की महिलाएं बीस लाख तक का ऋण ले सकती है । भारतिय स्टेट बैंक महिलाओं के विकास में हर कदम उनका साथ देने को तैयार है । मोरान शाखा के वरिष्ठ सहायक पार्थप्रतिम फुकन के संचालन में आयोजित समारोह में एसबीआई तिलैनगर शाखा के प्रबंधक ज्ञानदीप कोच तथा खोवांगघाट शाखा के प्रवंधक सरमिष्ठा दास के अलावा मोरान शाखा के कर्मचारी एवं आत्मसहायक गुटों की पदाधिकारी एवं सदस्याएं उपस्थित थे ।