आगरा: एक स्कूल में बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाई जा रही थी। विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं कराया जा रहा था। मंगलवार को अधिकारियों ने पहुंचकर बिल्डिंग को सील किया है।
आगरा विकास प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि बिना नक्शा पास कराए ही सेंट मैरी स्कूल में प्रथम तल पर निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में उन्हें नोटिस दिया गया नोटिस देने के बाद भी स्कूल प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद आज प्रवर्तन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग को सील किया है।