देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भारत में अपनी नई Hyundai TUCSON के प्रीमियर के साथ मोबिलिटी की दुनिया में ऑप्यूलेंस को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। भारत में नई TUCSON की 4th जनरेशन की इस एसयूवी के साथ ह्युंडई प्रीमियम हाई सेगमेंट एसयूवी के मामले में नए मानक स्थापित करेगी और ग्राहकों के लक्जरी अनुभव को नई ऊंचाई मिलेगी। फ्लैगशिप प्रोडक्ट के ऑफरिंग के माध्यम से नई Hyundai TUCSON एचएमआईएल की मॉडल रेंज को लीड करती रहेगी।

नई Hyundai TUCSON के प्रीमियर के मौके पर हयूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, 'TUCSON 2021 में हह्युंडई के लिए वैश्विक स्तर पर बेस्ट सेलर रही है और अपनी शुरुआत से अब तक दुनियाभर में 70 लाख से ज्यादा लोगों का दिल जीत चुकी है। भारत में जैसे-जैसे ऑटोमोटिव मार्केट बढ़ रहा है, यहां प्रीमियम ह्यूंडई एसयूवी के लिए ग्राहकों का उत्साह बढ़ा है और अब उस लक्जरी मोबिलटी एक्सपीरियंस का अनुभव लेने का समय आ गया है। नई Hyundai TUCSON को इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक अपील को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, साथ ही इसमें ह्युंडई की प्रीमियम और अपस्केल आइडेंटिटी की झलक भी दिखेगी। कन्वेंशनल को नई परिभाषा देने के लिए नई Hyundai TUCSON में ग्राहकों एक ऐसा स्पेस मिलता है, जहां लक्जरी और टेक्नोलॉजी दोनों एक साथ रचे-बसे हैं। नई Hyundai TUCSON भारत के प्रति ह्युंडई की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी और अपने सेगमेंट में नए मानक बनाएगी।'

नई Hyundai TUCSON को लक्जरी की चाहत रखने वाले नई पीढ़ी के लोगों और उन लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अनूठी और रिवॉल्यूशनरी डिजाइन एलिमेंट के साथ तैयार किया गया है, जो मोस्ट एडवांस्ड ग्लोबल टेक्नोलॉजी, स्टनिंग मॉडर्न डिजाइन एवं बेहतरीन परफॉर्मेंस को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। वर्तमान समय की सबसे ज्यादा आइकॉनिक एसयूवी के रूप में बनाई गई नई Hyundai TUCSON एक नए एनर्जेटिक अवतार में हर दिन के डायनामिज्म को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है।

हयूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) हयूंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। एचएमआईएल भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक है। विभिन्न सेगमेंट में ह्युंडई के इस समय 10 कार मॉडल GRAND 110 NIOS, All New i20, 120N Line, AURA, VENUE, Spirited New VERNA, All New CRETA, ALCAZAR, New TUCSON और KONA Electric हैं। चेन्नई के निकट स्थित एचएमआईएल का पूर्ण एकीकृत स्टेट ऑफ द आर्ट संयंत्र उन्नत उत्पादन, गुणवत्ता और परीक्षण क्षमताओं को बढ़ाता है।

एचएमआईएल एचएमसी के वैश्विक निर्यात का अहम हिस्सा बनाती है। यह अफ्रीका, मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत में करीब 85 देशों में निर्यात करती है। विकास एवं विस्तार योजनाओं को समर्थन देते हुए भारत में एचएमआईएल के कुल 555 डीलर और 1414 से ज्यादा सर्विस पॉइंट हैं। ग्राहकों को नवीनतम वैश्विक तकनीक मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के लिए हैदराबाद में ह्युंडई का करोड़ों डॉलर का शोध एवं विकास (आर एंड डी) केंद्र है। यह आर एंड डी सेंटर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।