अलगाववादी नगा समूहों के साथ पिछले कई वर्षों से जारी बातचीत का अभी तक कोई सफल नतीजा सामने नहीं आया है. इससे नगा समूहों के साथ ही वहां के राजनेताओं भी अधीरता बढ़ रही है. नगालैंड (Nagaland) के सीएम नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) के नेतृत्व में सोमवार को नगा समूहों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे नगालैंड के राजनीतिक मुद्दों को जल्द सुलझाने की मांग की. सरकार ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में बातचीत चल रही है. निकट भविष्य में इसका सकारात्मक हल निश्चित रूप से निकलेगा.

बातचीत पर सरकार ने जारी किया बयान

नगा समूहों के साथ बातचीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बयान जारी कर मामले की जानकारी दी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि पूर्वोत्तर को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाया जाए. इसी उद्देश्य के साथ पूर्वोत्तर के विभिन्न अलगाववादी समूहों के साथ बातचीत की जा रही है.