आगरा: डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज कर्मचारियों ने परीक्षा विभाग के छलेसर में शिफ्ट होने को लेकर विरोध किया। कर्मचारियों ने कहा कि वह छलेसर नहीं जाएंगे। कर्मचारियों के उग्र तेवर देख प्रति कुलपति और कुलसचिव ने कहा कि वह इस मामले में कुलपति से बात करेंगे।
बता दें कि कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने परीक्षा विभाग को छलेसर में शिफ्ट करने के लिए कहा है। इस संबंध में कुलसचिव ने आदेश भी निकाल दिया है। आदेश के विरोध में आज सभी कर्मचारियों ने कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, कर्मचारी नेता डॉ. आनंद टाइटलर, महामंत्री अरविंद गुप्ता, श्याम दीक्षित, संजय चौहान आदि के नेतृत्व में प्रति कुलपति और कुलसचिव का घेराव किया। कर्मचारी नेता आनंद टाइटलर ने कहा कि अगर परीक्षा विभाग छलेसर में चला जाएगा तो यहां की इमारत का क्या होगा? अखिलेश चौधरी ने कहा कि कर्मचारी किसी भी हालत में छलेसर में नहीं जाएंगे। अगर विश्वविद्यालय ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो विश्वविद्यालय में ताले डाल दिए जाएंगे। श्याम दीक्षित ने कहा कि अगर छलेसर जाते समय किसी कर्मचारी की रास्ते में किसी हादसे में मृत्यु हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? हंगामा करने वालों में अनिल श्रीवास्तव, अनिल कुमार, बृजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, सुमित चौधरी, दीपक गुप्ता, ममता शर्मा, ममता बघेल, सविता माथुर, मीरा सिंह, वीरेंद्र सिंह, आशु चौधरी आदि उपस्थित रहे।