गोलाघाट में आज से सीआरपीएफ 142 बटालियन के सौजन्य एवं पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) सेक्टर जोरहाट के अन्तर्गत तीन दिवसीय अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का शुभारम्भ किया गया। गोलाघाट नगर स्थित जिला क्रीड़ा संस्था के स्टेडियम में आज से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 14 सितम्बर तक अनुष्ठित होगी । परिचालनिक सेक्टर जोरहाट के अन्तर्गत इस फुटबॉल प्रतियोगिता में सीआरपीएफ के बटालियन संख्या क्रमशः 20,30,34,36,68,119,136,142,147,149,155 और 186 के 180 से भी अधिक फुटबॉल खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करेंगे।इस फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सीआरपीएफ खटखटी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक हनुमंत सिंह रावत का सीआरपीएफ 142 बटालियन के कमांडेंट भरत कुमार वैष्णव तथा वाहिनी के राजपत्रित अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री रावत ने सभी प्रतिभागी दलों व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से जवानों के बिच खेल की भावनाओं को बढ़ावा मिलता है और उनके शारीरिक और मानसिक क्षमता में बढोतरी करने के साथ ही उनके दायित्व निर्वहन में भी सहायक होने का उल्लेख करते हुए सभी प्रतिभागी दलों को शुभकामनाऐं दी। इस दौरान 142वीं बटालियन के कमांडेंट श्री वैष्णव ने अपने सम्बोधन में अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के संदर्भ में कहा कि सीआरपीएफ द्वारा वर्षों से अपने वार्षिक खेल कैलेंडर के हिस्से के रुप में अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवा, ऊर्जावान और उत्कृष्ट प्रतिभाओं को ढूंढना है। जो भविष्य में होने वाली इंटर सेक्टर स्पोर्ट्स मीट में परिचालनिक सेक्टर जोरहाट का नेतृत्व करने के साथ ही राज्य और राष्ट्रिय स्तर के टूर्नामेंट में भी अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन व योग्यता साबित कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीआरपीएफ 142 बटालियन इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का स्वागत, आवास, यातायत के साथ ही अन्य सम्बद्ध सुविधाओं की उपयुक्त व्यवस्था किए जाने की बात कही। वहीं उदघाटन समारोह के दौरान सभी प्रतिभागी दलों ने अपने बटालियन के ध्वजों को फहराया और सभी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान जीडीएसए महासचिव संजीब हैंडिक, सीआरपीएफ 142 बटालियन की सीएमओ डॉ अपी बागरा, द्वितीय कमान अधिकारी सतीश चन्द्र भारद्वाज, उप कमांडेंट संतोष कुमार सिन्ह, धर्मवीर कुमार, सहायक कमांडेंट मुकेश पी पी और अधीनस्थ अधिकारियों व जवान उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 12 बटालियन के सभी खिलाड़ियों व जवानों का मनोबल ने समारोह को रोमांचक बना दिया।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
सवाल पूछना बंद नहीं हो - अरविंद थोरी
सभी सत्रों का संचालन लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविंद थोरी ने किया। थोरी ने कहा कि तमाम दबाव के...
મોંધવારી-ભાજપને ભરખી જાશે.?? ગરીબોના ધરના ચુલા કંઈરીતે સળગે ?? દેવાના ડુંગર તળે પીસાતો આમ નાગરિક
વિધાનસભા ૨૦૨૨ ની ચુંટણી ઓ ચાલી રહેલ છે. ઉમેદવાર અને પ્રચારકો રાત દિવસ સભાઓ ગજવે છે. વિવિધ મુદ્દે...