गुजरात के वडनगर से पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा है, जो आईपीएल की तर्ज पर मैच कराती थी और इस पर सट्टा लगाया जाता था। ये सारा काम रूस में बैठा गिरोह का मुखिया करता था। पुलिस को अभी भी इसकी तलाश है। इस लीग में खिलाड़ी से लेकर अंपायर और मैदान तक सब कुछ फर्जी था, लेकिन सट्टा असली पैसे का लगाया जा रहा था। इस लीग के मैच भी एक एप पर प्रसारित होते थे और इसी आधार पर लोग सट्टा लगाते थे। पुलिस ने सटोरियों के पास से बड़ी संख्या में सामान जब्त किया है, जिसमें कैमरे, फोन, क्रिकेट किट और कई तरह की मशीनें शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के वडनगर में कुछ लोगों ने एक फॉर्म हाउस खरीदा था। मालीपुर गांव के इस फॉर्म हाउस में क्रिकेट का मैदान बनाया गया और इसे आईपीएल के स्टेडियम का रूप दे दिया गया। फ्लड लाइट्स से लेकर कैमरा, कमेंट्री बॉक्स तक हर चीज की व्यवस्था की गई। अंपायर और कमेंटेटर भी बुलाए गए। गांव के खिलाड़ियों को इकट्ठा किया गया, उन्हें हर मैच के लिए 400 रुपये मिलते थे। इसके बदले में उन्हें मैच खेलना होता था और सटोरियों के कहने पर चौके-छक्के लगाने पड़ते थे। कई बार आउट भी होना पड़ता था।